Cephalexin Antibiotic in Hindi । सेफालेक्सिन की जानकारी

Spread the love

आज हम जानेगे Cephalexin Antibiotic  के बारे मे जो की डॉक्टर द्वारा मरिज को पर्ची मे लिखी जाने वाली एक दावा है, जिसका प्रयोग बैक्टीरियल इन्फेक्शन मे किया जाता है। और हम जानेगे इस Cephalexin Antibiotic के उपयोग क्या-क्या होते है? इस दवा ये मेकेंनिज़्म ऑफ एक्शन क्या होते है? और इसकी डोज क्या होती है? Cephalexin Antibiotic के साइड इफेक्टस क्या-क्या होते है? और इस दवा को लेने के लिए कोन-कोन सी सावधानीयाँ रखनी चाहिए? ये सभी हम इस ब्लॉग  Cephalexin Antibiotic in Hindi मे जानेगे जो नीचे अगल-अलग सेक्शन मे लिखा गया है।

Cephalexin Antibiotic सेफोलोस्पोरिन ग्रुप दवा है। जो बैक्टीरिया को मारने का कार्य करती है। इस दवा का उपयोग हड्डी का संक्रमण, कान इन्फेक्शन, निमोनिया, गुर्दे का संक्रमण, टॉन्सिल, गले में दर्द आदि समस्याओ मे किया जाता है। और इसने अलावा भी अन्य समस्याओ मे भी इस दवा का उपयोग किया जाता है। जो हम नीचे पड़ेंगे।

Cephalexin Antibiotic का उपयोग करना सुरक्षित है। लेकिन अपने चिकित्सक की सलाह से इस दवा का उपयोग कर सकते है। और इस दवा के कुछ साइड इफेक्टस भी है, जैसे- हाईपरसेंसिटिविटी पेसेन्ट को हो सकती है, पेसेन्ट को खुजली हो सकती है, दस्त लग सकती है, उलटी हो सकती है। इनके अलावा भी साइड इफेक्टस है जो पेसेन्ट को हो सकते है। जो नीचे साइड इफेक्टस वाले सेक्सन मे पड़ेंगे।

Machenism of action। Cephalexin Antibiotic का बैक्टीरिया के प्रति एक्शन:-

Cephalexin Antibiotic सेफोलोस्पोरिन ग्रुप दवा है, जो बैक्टीरियोसिडाल एक्टिविटी रखती है। जो बैक्टीरिया से लड़ने का कार्य करती है। Cephalexin Antibiotic दवा ग्राम पाज़िटिव बैक्टीरिया को मारने मे सक्षम है। Cephalexin Antibiotic बैक्टीरिया की सेल वाल को सिन्थेसीस नहीं होने देती है। जिस कारण से बैक्टीरिया की कोशिका की ग्रोथ नहीं हो पाती है। जब बैक्टीरिया की ग्रोथ नहीं हो पाने से बैक्टीरिया मर जाता है। और इन्फेक्शन धीरे धीरे ठीक हो जाता है।

Cephalexin Antibiotic के लाभ । Cephalexin Antibiotic Benefits in Hindi :-

Cephalexin Antibiotic को उपयोग करने के तरीके | Cephalexin Antibiotic Uses in Hindi:-

Cephalexin इन बिमारियों के इलाज में काम आती है –

  1. बैक्टीरियल संक्रमण
  2. हड्डी का संक्रमण
  3. कान इन्फेक्शन
  4. निमोनिया
  5. गुर्दे का संक्रमण
  6. टॉन्सिल
  7. गले में दर्द
  8. ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमण
  9. स्किन इन्फेक्शन
  10. यूरिन इन्फेक्शन
  11. ब्रोंकाइटिस
  12. प्रोस्टेटाइटिस

[और पडे Cefixime Antibiotic  के बारे मे ]

Cephalexin Antibiotic की सामग्री | Cephalexin Antibiotic Active Ingredients in Hindi:-

Cephalexin

Cephalexin Antibiotic की खुराक | Cephalexin Antibiotic Dosage in Hindi :-

Cephalexin Antibiotic के इस्तेमाल करने के तरीके | How to Take Cephalexin Antibiotic in Hindi

अगर हम Cephalexin Antibiotic की डोज की बात करे, डिसिज कॉन्डीसन के अनुसार दवा की डोज अलग-अलग हो सकती है, ये दवा पेसेन्ट की बॉडी के वैट के अनुसार पेसेन्ट को दी जाती है। इस दवा की नार्मल डोज की बात करे तो 20-50mg/kg/day दी जाती है। इसका मतलब 1kg वैट पर 20-50mg दवा पूरे दिन मे दी जाती है और इस दवा की डोज को अलग-अलग डोज मे डिवाइड करना होता है।

[और पडे Cefuroxime Antibiotic के बारे मे ]

Cephalexin Antibiotic के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । Cephalexin Antibiotic Side Effects in Hindi:-

अगर हम Cephalexin Antibiotic के नुकसान और दुष्प्रभाव की बात करे, जिस दवा की इफेक्टस होती है, उस दवा की साइड इफेक्टस भी होती है। लेकिन महत्वपूर्ण बात ये है, की ये साइड इफेक्टस हर किसी को नहीं होती है, जिस व्यक्ति को पर्टिक्युलर मोलिक्यूर से सिन्सिटिविटी होती है, उसे ही साइड इफेक्टस  होती है। Cephalexin Antibiotic के भी कुछ साइड इफेक्टस देखे गए है, जो रिसर्च के आधार पे Cephalexin Antibiotic के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  1. पेसेन्ट को मतली या उलटी और हो सकती है।
  2. पेसेन्ट को दस्त लग सकती है। [ और पड़े दस्त के बारे मे ]
  3. किसी किसी को एलर्जी हो सकती है।
  4. किसी किसी को स्किन पे लाल चकते पड़ सकते है।
  5. किसी किसी पेसेन्ट को खुजली हो सकती है।
  6. किसी किसी को उरटिकारिअ हो सकता है।
  7. किकी किसी को मैक्युलोपापुलर दाने हो सकते है।
  8. किसी किसी को पेट दर्द हो सकते है।
  9. किसी किसी पेसेन्ट को चक्कर आ सकते है।
  10. किसी किसी को थकान हो सकती है।
  11. किसी किसी को एंजाइम मे गड़बड़ी हो सकती है।
  12. किसी किसी को सिर मे दर्द हो सकते है।

अगर ये दवा लेने के बाद आपको इनमे से किसी भी दुष्प्रभाव का पता चलता है, कुछ दुष्प्रभाव दुर्लभ, लेकिन गंभीर हो सकते हैं। तो तुरंत ही अपने डॉक्टर से संपर्क करे जिससे आपको सही ट्रीटमेंट दिया जा सके।

[और पडे के Cefoperazone Antibiotic बारे मे ]

Cephalexin Antibiotic लेंने की सावधानीयाँ | Cephalexin Antibiotic Contraindications in Hindi :-

Cephalexin Antibiotic लेने से पहले कुछ सावधानियों को ध्यान मे रखना बहुत जरूरी है, जो निम्नलिखित है –

  1. Cephalexin Antibiotic के प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले।
  2. अगर किसी पेसेन्ट को किडनी से संबंधित कोई परेसानी है, तो इस दवा का उपयोग न करे।
  3. अगर किसी पेसेन्ट को आंतों मे सूजन है तो इस दवा का उपयोग न करे।
  4. अगर किसी पेसेन्ट को पेट मे सूजन है, तो इस दवा का उपयोग न करे।
  5. अगर किसी पेसेन्ट को शुगर की बीमारी है, तो इस दवा का उपयोग न करे।
  6. अगर आपको इनमे से कोई मे परेसानी है, तो आप अपने डॉक्टर को जरूर से बताए।

[और पडे के Cefadroxil Antibiotic बारे मे ]

Cephalexin Antibiotic की अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां:-

Cephalexin Antibiotic की खुराक छूट गई है, तो क्या करे?

अगर कोई खुराक भूल जाने के करने छूट जाती है और फिर बाद मे याद आती है, तो उस खुराक को तुरंत ले लेना चाहिए और ध्यान रहे की अगली खुराक का समय तो नहीं हो गया है। अगर अगली खुराक का समय हो गया है, तो वो छुटी हुई खुराक को छोड़ देना चाहिए और अपने डॉक्टर की सलाह से खुराक का शिड्यूल फिर से शुरू करे। अपनी खुराक को समय पर लेने के लिए कुछ उपाय अपना सकते है-

  • डॉक्टर द्वारा दी गई खुराक के शिड्यूल को अच्छे से याद कर ले।
  • खुराक के समय का अलार्म लगा सकते है।
  • अपने परिवार की सदस्य याद दिलाने को कह सकते है।
  • खुराक का टाइम टेबल बना कर एक एसी जगह चिपका दे, जहा पर वो ज्यादातर नजर मे आता रहे।

Note:- छूटी हुई खुराक की भरपाई करने के लिए ज्यादा दवाई का सेवन ना करे और अगर खुराक छूट गई है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे।

Cephalexin Antibiotic का संग्रहण कैसे करे?

  • Cephalexin Antibiotic को अधिक गर्मी, अधिक तापमान और सीधी रोशनी से दूर रखे।
  • मेडिसन को फ्रीज़ मे ना रखे अगर Cephalexin Antibiotic के पैकेट के अंदर कोई निर्देश दिया गया है, जैसे दवा को इतने तापमान पर रखे, दवा को फ्रीज़ मे रखे येसे निर्देश हो तो उनका पालन करे।
  • दवा को पालतू जानवरों और बच्चों की पहुच से दूर रखना चाहिए।
  • दवा को नाली या शौचालय मे ना बहाए।
  • दवा को येसे ही किसी जगह पर ना फेंके।

[और पडे के Ceftriaxone Antibiotic बारे मे ]

Cephalexin Antibiotic से सम्बंधित चेतावनी । Cephalexin Antibiotic Related Warnings in Hindi

प्रश्न:- क्या Cephalexin का उपयोग गर्भवती महिला के लिए ठीक है?

उत्तर:- Cephalexin का उपयोग गर्भवती महिलाये कर सकती है । इस दवा का उपयोग करना सुरक्षित है। लेकिन दवा को लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्स जरूर से लेवे।

प्रश्न:- क्या Cephalexin का उपयोग स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए ठीक है?

Cephalexin का उपयोग स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए सुरक्षित है। आप इस दवा का उपयोग कर सकती है। लेकिन इस दवा को उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर से ले।

प्रश्न:- Cephalexin का प्रभाव गुर्दे पर क्या होता है?

उत्तर:- किडनी Cephalexin का बुरा प्रभाव कम होता है। आप इस दवा का उपयोग कर सकते है। लेकिन इस दवा के उपयोग से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर से लेवे।

प्रश्न:- Cephalexin का जिगर (लिवर) पर क्या असर होता है?

उत्तर:- लिवर पर Cephalexin का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। इस दवा का उपयोग कर सकते है। लेकिन इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह जरूर से ले। तभी इस दवा का उपयोग करे।

प्रश्न:- क्या ह्रदय पर Cephalexin का प्रभाव पड़ता है?

उत्तर:- Cephalexin का हृदय पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन इस दवा को लेने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह जरूर से ले।

[और पडे के Cefazolin Antibiotic बारे मे ]

Cephalexin Antibiotic के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न । Frequently asked Questions about Cephalexin Antibiotic in Hindi

प्रश्न:- क्या Cephalexin आदत या लत बन सकती है?

उत्तर:- Cephalexin को लेने से कोई आदत नहीं लगती है। लेकिन इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछें।

प्रश्न:- क्या Cephalexin को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है?

उत्तर:- Cephalexin को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना बिल्कुल सुरक्षित है?

प्रश्न:- क्या Cephalexin को लेना सुरखित है?

उत्तर:- आप अपने डॉक्टर की सलाह बाद ही Cephalexin का सेवन करें। वैसे यह सुरक्षित है।

प्रश्न:- क्या मनोवैज्ञानिक विकार या मानसिक समस्याओं के इलाज में Cephalexin इस्तेमाल की जा सकती है?

उत्तर:- Cephalexin का मनोवैज्ञानिक विकार या मानसिक समस्याओं के इलाज में Cephalexin इस्तेमाल करने से कोई फायदा नहीं होता है। और इस दवा से पेसेन्ट को साइड इफेक्टस हो सकते है। इसलिए इन समस्याओ मे इस दवा का उपयोग न करे।


Spread the love

Leave a Comment