आज हम जानेगे Vancomycin एंटीबीओटिक की बारे मे जो की डॉक्टर द्वारा मरिज को पर्ची मे लिखी जाने वाली एक दवा है, जिसका प्रयोग बैक्टीरियल इन्फेक्शन मे किया जाता है। और हम जानेगे इस एंटीबायोटिक के उपयोग क्या-क्या होते है, इसकी डोज क्या होती है, और इस एंटीबायोटिक के साइड इफेक्टस क्या-क्या होते है, और इस दवा को लेने के लिए किन सावधानियों को ध्यान मे रखनी चाहिए, ये सभी हम इस पोस्ट Vancomycin in Hindi मे जानेगे जो नीचे अगल-अलग सेक्शन मे लिखा गया है।
जब हमारी बोड़ी मे किसी कारण से कोई बैक्टीरियल इन्फेक्शन लग जाता है, तो उसे ठीक करने के लिए Vancomycin antibiotic दवा का प्रयोग कियाँ जाता है। एंटीबायोटिक कई तरह की होती है और ये एंटीबायोटिक Glycopeptide class की दवा है। जो बैक्टीरिया को मरने का काम करती है। जिसमे ग्राम पॉजिटिव बैक्टीरिया को मरने मे सक्षम है।
Table of Contents
Mechanism of action । Vancomycin antibiotic का बैक्टीरिया के प्रति एक्शन:-
Vancomycin antibiotic Glycopeptide class की दवा है, जो बैक्टीरियोसिडाल एक्टिविटी रखती है। और ये दवा ग्राम पॉजिटिव बैक्टीरिया से लड़ने का कार्य करती है, जिसमे बैक्टीरिया की कोशिका को बडने नहीं देती है। जब बैक्टीरिया की कोशिका की ग्रोथ रुक जाती है, तो बैक्टीरिया की मृत्यु हो जाती है।
Vancomycin Antibiotic के लाभ । Vancomycin Antibiotic Benefits in Hindi:-
Vancomycin antibiotic को उपयोग करने के तरीके | Vancomycin antibiotic Uses in Hindi
Vancomycin antibiotic इन बिमारियों के इलाज में काम आती है –
- बैक्टीरियल इन्फेक्शन(Bacterial infection):- जब किसी कारण से बॉडी मे कोई बैक्टीरिया प्रवेश कर जाता है, तो वो बैक्टीरिया शरीर मे अनैक तरह के रोग उत्तपन्न कर सकता है, इसलिए उन रोगों को ठीक करने के लिए डॉक्टर इस दवा का प्रयोग करते है, ये दवा बैक्टीरिया को मरने का कार्य करती है।
- हड्डियों का इन्फेक्शन (bone infection):- जब पेसेन्ट को किसी कारण से बोन मे इन्फेक्शन लग है। चोट लगने के करण हो सकता है या अन्य किसी कारण से हड्डियों मे इन्फेक्शन हो गया है, तो उस इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए इस दवा का प्रयोग डॉक्टर द्वारा लिया जाता है।
- ब्लड इन्फेक्शन(Blood Infection):- अगर किसी पेसेन्ट को ब्लड मे कोई बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो गया है, तो उस बैक्टीरियल इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए इस दवा का प्रयोग डॉक्टर द्वारा किया जाता है।
- त्वचा और कोमल ऊतक संक्रमण (Skin And Soft Tissue Infections) :- अगर किसी पेसेन्ट को बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण स्किन पे घाव बन गए है या स्किन पे सूजन आ गई है या स्किन लाल हो गई है, तो एसी कन्डिशन को ठीक करने के लिए इस दवा का प्रयोग किया जाता है।
- सर्जिकल प्रोफिलैक्सिस (Surgical Prophylaxis):- इस दवा का प्रयोग सर्जरी के दोरान होने वाले इन्फेक्शन को रोकने के लिए भी किया जाता है।
- सेप्टिसिमीया (Septicemia):- जब पेसेन्ट को सेप्टिसिमीया नाम की बीमारी हो जाती है, तब डॉक्टर इस दवा का प्रयोग इस बीमारी को ठीक करने के लिए करते है। इस बीमारी मे ब्लड मे बैक्टीरियल इन्फेक्शन फ़ैल जाता है।
- पेरिटोंनाइटिस (Peritonitis):- जब पेसेन्ट के पेट की आंतरिक दीवार मे सूजन आ गई है। जिसे पेरिटोंनाइटिस कहते है। जिस कारण पेसेन्ट को पेट मे दर्द का सामना करना पड़ता है, तो इस कन्डिशन को ठीक करने के लिए इस दवा का प्रयोग किया जाता है।
- मस्तिष्कावरण शोथ (Meningitis) :- अगर किसी पेसेन्ट को मेनिन्जाइटिस हो गया है। इस स्थति मे ब्रेन तथा स्पिनल कॉर्ड की ऊपरी मेम्ब्रेन मे सूजन आ जाती है, तो उसे ठीक करने के लिए डॉक्टर द्वारा इस दवा का प्रयोग किया जाता है।
- एंडोकार्टाइटिस (endocarditis):- यह एक यैसी बीमारी है, जिसमे पेसेन्ट के हार्ट की आंतरिक दीवार मे सूजन आ जाती है। एसी स्थति को ठीक करने के लिए डॉक्टर इस दवा का प्रयोग करते है।
- चोट (Injury) :- अगर किसी पेसेन्ट को किसी कारण से चोट लग गई है और चोट वाली जगह पे घाव बन गया है, तो उसे ठीक करने के लिए इस दवा का प्रयोग किया जाता है।
- दस्त (Diarrhoea):- इस दवा का प्रयोग दस्त के इलाज मे भी किया जाता है।
और पड़े:- Azithromycin Antibiotic in Hindi । एजिथ्रोमाइसिन की जानकारी
Vancomycin Antibiotic की खुराक । Vancomycin Antibiotic Dosage in Hindi:-
Vancomycin antibiotic के इस्तेमाल करने के तरीके | How to Take Vancomycin antibiotic in Hindi
अगर हम Vancomycin antibiotic की डोज की बात करे, डिसिज कॉन्डीसन के अनुसार दवा की डोज अलग-अलग हो सकती है, ये दवा पेसेन्ट की बॉडी के वैट के अनुसार पेसेन्ट को दी जाती है | इस दवा की नार्मल डोज की बात करे तो 20-25mg/kg/day दी जाती है। इसका मतलब 1kg वैट पर 20-25mg दवा पूरे दिन मे दी जाती है और इस दवा की डोज को अलग अलग डोज मे डिवाइड करना होता है। इस दवा की अधिकतम डोज की बात करे तो लगभग 2 ग्राम तक पूरे दिन मे दी जाती है और इस डोज को अलग अलग डोज मे डिवाइड करना होता है।
Vancomycin Antibiotic की सामग्री । Vancomycin Antibiotic Active Ingredients in Hindi
Vancomycin
और पड़े:- Pefloxacin antibiotic in Hindi | पेफ़्लोक्सासीन की जानकारी
Vancomycin Antibiotic के दुष्प्रभाव, नुकसान और साइड इफेक्ट्स । Vancomycin Antibiotic Side Effects in Hindi :-
अगर हम Vancomycin antibiotic के नुकसान और दुष्प्रभाव की बात करे, जिस दवा की इफेक्टस होती है, उस दवा की साइड इफेक्टस भी होती है। लेकिन महत्वपूर्ण बात ये है, की ये साइड इफेक्टस हर किसी को नहीं होती है, जिस व्यक्ति को पर्टिक्युलर मोलिक्यूर से सिन्सिटिविटी होती है, उसे ही साइड इफेक्टस होती है और Vancomycin antibiotic के भी कुछ साइड इफेक्टस देखे गए है, जो रिसर्च के आधार पे Vancomycin antibiotic के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –
- किसी किसी पेसेन्ट को मतली या उलटी हो सकती है।
- किसी किसी पेसेन्ट को दस्त लग सकती है।
- किसी किसी पेसेन्ट को पेट मे दर्द हो सकता है।
- किसी किसी पेसेन्ट को एलर्जी हो सकती है।
- किसी किसी पेसेन्ट को पेट की गैस हो सकती है।
- किसी किसी पेसेन्ट को कमर मे दर्द हो सकता है।
- किसी किसी पेसेन्ट को सिर मे दर्द हो सकता है।
- किसी किसी पेसेन्ट को कमजोरी हो सकती है।
- किसी किसी पेसेन्ट को थकान हो सकती है।
- किसी किसी पेसेन्ट को एनिमिया हो सकता है।
- किसी किसी पेसेन्ट को त्वचा पर चकते हो सकते है।
- किसी किसी पेसेन्ट को चेहरे पे सुजन आ सकती है।
- किसी किसी पेसेन्ट को जीभ पे सूजन आ सकती है।
- किसी किसी पेसेन्ट को होटों पे सूजन आ सकती है।
- किसी किसी पेसेन्ट को हाथ पेरो मे सूजन आ सकती है।
- किसी किसी पेसेन्ट को बुखार आ सकती है।
- किसी किसी पेसेन्ट को पीठ दर्द हो सकती है।
- किसी किसी पेसेन्ट को स्वास लेने मे ठिकक्त हो सकती है।
- किसी किसी पेसेन्ट को सफेद रक्त कोशिकाओ की कमी हो सकती है।
- किसी किसी पेसेन्ट को त्वचा का रंग बदल सकता है।
- किसी किसी पेसेन्ट की पेशाब का रंग बदल सकता है।
- किसी किसी पेसेन्ट को बहरापन हो सकता है।
अगर Vancomycin antibiotic लेने के बाद आपको इनमे से किसी भी दुष्प्रभाव का पता चलता है, कुछ दुष्प्रभाव दुर्लभ, लेकिन गंभीर हो सकते हैं। तो तुरंत ही अपने डॉक्टर से संपर्क करे जिससे आपको सही ट्रीटमेंट दिया जा सके।
[और पड़े:- Tocilizumab in Hindi । टोसिलिजुमैब की जानकारी ]
Vancomycin Antibiotic लेंने की सावधानीयाँ । Vancomycin Antibiotic Contraindications in Hindi :-
- इस दवा का प्रयोग करने से पहले कुछ सावधानियों को ध्यान मे रखन होता है, जो निम्न लिखित है-
- ईद दवा का प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले।
- अगर किसी पेसेन्ट को आंतों मे सूजन है, तो इस दवा का प्रयोग ना करे।
- अगर किसी पेसेन्ट को पेट मे सूजन है, तो इस द्व यक प्रयोग ना करे।
- अगर कोई महिला गर्भवाती है, तो उसे इस दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- अगर किसी पेसेन्ट को इस दवा से एलर्जी है, तो इस दवा का प्रयोग ना करे।
- अगर किसी पेसेन्ट को गुर्दे की समस्या है, तो इस दवा का प्रयोग ना करे।
- अगर किसी पेसेन्ट को सुनने मे परेसनी होती है, तो इस दवा का प्रयोग ना करे।
और पड़े:- Ofloxacin Antibiotic in Hindi । जेन्टामाइसिन की जानकारी
Vancomycin Antibiotic की अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां:-
Vancomycin antibiotic की खुराक छूट गई है, तो क्या करे?
अगर कोई खुराक भूल जाने के करने छूट जाती है और फिर बाद मे याद आती है, तो उस खुराक को तुरंत ले लेना चाहिए और ध्यान रहे की अगली खुराक का समय तो नहीं हो गया है। अगर अगली खुराक का समय हो गया है, तो वो छुटी हुई खुराक को छोड़ देना चाहिए और अपने डॉक्टर की सलाह से खुराक का शिड्यूल फिर से शुरू करे। अपनी खुराक को समय पर लेने के लिए कुछ उपाय अपना सकते है-
- डॉक्टर द्वारा दी गई खुराक के शिड्यूल को अच्छे से याद कर ले।
- खुराक के समय का अलार्म लगा सकते है।
- अपने परिवार की सदस्य याद दिलाने को कह सकते है।
- खुराक का टाइम टेबल बना कर एक एसी जगह चिपका दे, जहा पर वो ज्यादातर नजर मे आता रहे।
Note:- छूटी हुई खुराक की भरपाई करने के लिए ज्यादा दवाई का सेवन ना करे और अगर खुराक छूट गई है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे।
और पड़े: – Nitrofurantoin Antibiotic in Hindi | नाइट्रोफुरानटॉइन की जानकारी
Vancomycin antibiotic का संग्रहण कैसे करे?
- Vancomycin antibiotic को अधिक गर्मी, अधिक तापमान और सीधी रोशनी से दूर रखे।
- मेडिसन को फ्रीज़ मे ना रखे अगर Vancomycin antibiotic के पैकेट के अंदर कोई निर्देश दिया गया है, जैसे दवा को इतने तापमान पर रखे, दवा को फ्रीज़ मे रखे येसे निर्देश हो तो उनका पालन करे।
- दवा को पालतू जानवरों और बच्चों की पहुच से दूर रखना चाहिए।
- दवा को नाली या शौचालय मे ना बहाए।
- दवा को येसे ही किसी जगह पर ना फेंके।
और पड़े :- Neomycin Antibiotic in Hindi । नियोमाईसीन जानकारी
Vancomycin Antibiotic से सम्बंधित चेतावनी । Vancomycin Antibiotic Related Warnings in Hindi
प्रश्न:- क्या Vancomycin antibiotic का उपयोग गर्भवती महिला के लिए ठीक है?
उत्तर:- गर्भवती महिलाओं Vancomycin antibiotic का हानिकारक प्रभाव पड़ता है। इस दवा से माँ और बच्चे दोनों को खतरा हो सकता है। इसलिए इस दवा का प्रयोग गर्भवाती महिलाओ को नहीं करना चाहिए।
प्रश्न:- क्या Vancomycin का उपयोग स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए ठीक है?
उत्तर:- Vancomycin antibiotic का प्रयोग स्तनपान कराने वाली महिलाएं कर सकती है। ये दवा उनके लिए सैफ है। लेकिन दवा का प्रयोग अपने डॉक्टर की सलाह से ही करे।
प्रश्न:- Vancomycin antibiotic का प्रभाव गुर्दे पर क्या होता है?
उत्तर:- Vancomycin antibiotic का बुरा प्रभाव किडनी पर पड सकता है, लेकिन इस दवा का प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्स जरूर से ले तभी इस दवा का प्रयोग करे। और लंबे समय तक इस दवा को प्रयोग मे ना लाए, क्योंकि इस दवा से गुर्दों मे प्रॉब्लेम भी हो सकती है।
प्रश्न:- Vancomycin antibiotic का जिगर (लिवर) पर क्या असर होता है?
उत्तर:- Vancomycin antibiotic का उपयोग लीवर के लिए नुकसानदायक नहीं है आप इस दवा का प्रयोग कर सकते है, लेकिन आप इस दवा के प्रयोग से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले।
प्रश्न:- क्या ह्रदय पर Vancomycin antibiotic का प्रभाव पड़ता है?
उत्तर:- हार्ट पर vancomycin antibiotic का कोई हानिकारक प्रभव नहीं पड़ता है। आप इस दवा का प्रयोग कर सकते है, लेकिन इस दवा के प्रयोग से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर से ले।
और पड़े:- Metronidazole antibiotic in Hindi | मेट्रोनिडाजोल की जानकारी
Vancomycin Antibiotic के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न । Frequently asked Questions about Vancomycin Antibiotic in Hindi
प्रश्न:- Vancomycin antibiotic कैसे काम करती है?
उत्तर:- Vancomycin antibiotic बैक्टीरियोसिडाल एक्टिविटी रखती है। और ये दवा ग्राम पॉजिटिव बैक्टीरिया से लड़ने का कार्य करती है, जिसमे बैक्टीरिया की कोशिका को बडने नहीं देती है। जब बैक्टीरिया की कोशिका की ग्रोथ रुक जाती है, तो बैक्टीरिया की मृत्यु हो जाती है।
प्रश्न:- Vancomycin antibiotic असर कब सुरू होता है और कब तक रहता है?
Vancomycin antibiotic का असर दवा लेने के 1 घंटे बाद सुरु होता है और लगभग 24 घंटे तक रहता है।
प्रश्न:- Vancomycin antibiotic की अधिक मात्र ले ली है, तो क्या करे?
उत्तर:- येसा बिल्कुल भी ना करे, अपने डॉक्टर ने जो दवा की मात्रा बताई गई है, उतनी ही दवा का प्रयोग करे और आपने दवा की अधिक डोज ले ली है तो तुरंत ही अपने डॉक्टर से संपर्क करे।
प्रश्न:- क्या Vancomycin antibiotic आदत या लत बन सकती है?
उत्तर:- Vancomycin antibiotic को लेने से कोई आदत या लत नहीं बनती है। लेकिन इस दवा के प्रयोग से पहले अपने डॉक्टर से परामर्स जरूर से ले।
प्रश्न:- जब Vancomycin antibiotic ले रहे हों, तब शराब पीने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है क्या?
उत्तर:- Vancomycin antibiotic को शराब के साथ लेने से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ते है। इस पर कोई रिसर्च नहीं हुई है, इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसलिए इस दवा के साथ शराब का प्रयोग ना करे।
प्रश्न:- क्या Vancomycin antibiotic को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है?
उत्तर:- Vancomycin antibiotic को लेने के बाद आप गाड़ी या कोई भी मशीन चला सकते है, लेकीब आपको इस दवा से कोई साइड इफेक्टस नजर आए तो तुरंत ही अपने डॉक्टर से संपर्क करे।
प्रश्न:- क्या Vancomycin antibiotic को कुछ खाद्य पदार्थों के साथ लेने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है?
उत्तर:- Vancomycin antibiotic और खाने को साथ में लेने से कोई दुष्प्रभाव नहीं होते है। और अक्सर डॉक्टर दवा को खाने के बाद लेने की सलह देते है।
प्रश्न:- क्या Vancomycin antibiotic को लेना सुरखित है?
उत्तर:- डॉक्टर से परामर्श से vancomycin antibiotic दवा आप ले सकते है।
प्रश्न:- क्या मनोवैज्ञानिक विकार या मानसिक समस्याओं के इलाज में Vancomycin antibiotic इस्तेमाल की जा सकती है?
उत्तर:- Vancomycin antibiotic मनोवैज्ञानिक विकार या मानसिक समस्याओं के लिए उचित नहीं है। क्योंकि इस दवा के प्रयोग से कोई फायदा नहीं होगा और इस दवा से साइड इफेक्टस हो सकते है। इसलिए इस दवा का प्रयोग मनोवैज्ञानिक विकार या मानसिक समस्याओं के इलाज के लिए इस दवा का प्रयोग ना करे।
और पड़े:- Kanamycin Antibiotic in Hindi । कानामाइसिन की जानकारी
और पड़े:- Erythromycin in Hindi । एरिथ्रोमाइसिन की जानकारी
और पड़े:- Ciprofloxacin Antibiotic in Hindi | सिप्रोफ़्लोक्सासीन की जानकारी
और पड़े:- Cefuroxime Antibiotic in Hindi । सेफ़्यूरॉक्सिम की जानकारी
और पड़े:- Cefoperazone Antibiotic in Hindi | सेफ़ोपेराजोन की जानकारी