आज हम जानेगे Cefixime Antibiotic के बारे मे जो की डॉक्टर द्वारा मरिज को पर्ची मे लिखी जाने वाली एक दावा है, जिसका प्रयोग बैक्टीरियल इन्फेक्शन मे किया जाता है। और हम जानेगे इस Cefixime Antibiotic के उपयोग क्या-क्या होते है, इसकी डोज क्या होती है, और Cefixime Antibiotic के साइड इफेक्टस क्या-क्या होते है, और इस दवा को लेने के लिए कोन-कोन सी सावधानीयाँ रखनी चाहिए, ये सभी हम इस ब्लॉग Cefixime Antibiotic in Hindi मे जानेगे जो नीचे अगल-अलग सेक्शन मे लिखा गया है।
जब हमारी बॉडी मे कोई बैक्टीरियल इन्फेक्शन लग जाए और उस बैक्टीरियल इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए Cefixime Antibiotic का प्रयोग किया जाता है। एंटीबायोटिक कई प्रकार की होती है और ये किसी न किसी ग्रुप से जुड़ी होती है और cefixime एंटीबायोटिक cephalosporin ग्रुप की दवा है। जो बैक्टीरिया से लड़ने का काम करती है।
ये दवा 1979 मे पेटेंट हुई थी और 1989 से इसका मिडिसिनल उपयोग होता आ रहा है। और WHO के अनुसार cefixime Antibiotic सबसे सैफ मेडिसीन है, इसेंसियल दवा है, और मोस्ट इफेक्टिव मेडिकिन है। यह मूत्र और मल में उत्सर्जित होती है और इस दवा का प्रभाव 20 से 36 घंटे तक रहता है।
Table of Contents
Cefixime Antibiotic के लाभ | Cefixime Antibiotic Benefits in Hindi :-
Cefixime Antibiotic को उपयोग करने के तरीके | Cefixime Antibiotic Uses in Hindi:-
Cefixime इन बिमारियों के इलाज में काम आती है –
- बैक्टीरियल इन्फेक्शन(Bacterial infection):- यह दवाई बैक्टीरिया से लड़ने का कार्य करती है। जो की हर तरह के ग्राम पाज़िटिव बैक्टीरिया और ग्राम नेगीटिव बैक्टीरिया को मरने के लिए सक्षम है।
- रेसपिरेट्री ट्रैक्ट इन्फेक्शन (Respiratory tract infection):- यह एंटीबायोटिक दवा रेसपिरेट्री ट्रैक्ट के इन्फेक्शन मे दी जाती है, मतलब गले से सम्बन्धित या लंग्स से सम्बन्धित कोई बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो गया हो, तो उस इन्फेक्शन को ठीक कारने के लिये इस ,दवा का प्रयोग किया जाता है। जैसे गले का इन्फेक्शन, निमोनिया, ब्रोंकाइटिस आदि एसी कोई भी डिसिज कन्डिशन मे ये cefixime दवाई दी जाती है।
- यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (Urinary Tract Infection):- अगर किसी पेसेन्ट को यूरिन से संबंधित कोई बैक्टीरियल इन्फेक्शन लग जाए, तो उसको भी ठीक करने के लिए ये दवा सक्षम है।
- कान इन्फेक्शन(Ear Infection):- अगर किसी को कान से संबंधित कोई इन्फेक्शन लग जाए तो, इस दवा के प्रयोग से उस इन्फेक्शन को ठीक किया जाता है।
- बाइलरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (Bailary Tract Infection):- जो लीवर के नीचे पित्तासय है, उसकीं ट्रैक्ट मे इन्फेक्शन लग जाए, तो उसे ठीक करने के लिए भी ये दवाई दी जाती है।
- हड्डियों का इन्फेक्शन (Bone infection):- इस दवा का प्रयोग किसी प्रकार से हड्डियों ओर जोड़ों मे इन्फेक्शन लग जाए, या जॉइंट्स मे इन्फेक्शन लग जाए तो उसे ठीक करने के लिए भी ये दवा दी जाती है।
- त्वचा और कोमल ऊतक संक्रमण (Skin And Soft Tissue Infections) :- अगर किसी को त्वचा से संबंधित बैक्टीरियल इन्फेक्शन लग जाए, जैसे- स्किन पर रसेसे हो गए हो, सकीं पे घाव बन गए हो तो स्थिति को ठीक करने के लिए इस दवा का प्रयोग किया जाता है।
- गले मे इन्फेक्शन(Threat Infection):- अगर किसी पेसेन्ट को गले मे कोई बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो गया है, जिसमे मरीज को गले मे दर्द होता है। गले मे छाले पड़ गए हो, जिस कारण पेसेन्ट को कुछ भी निगलने मे परेसानी होती है, तो इस स्थिति को ठीक करने के लिए इस दवा का प्रयोग किया जाता है।
- टॉन्सिलाइटिस (Tonsillitis):- अगर किसी पेसेन्ट को टॉन्सिलाइटिस हो गया है, जिसमे मरीज को टान्सिल्स मे सूजन आ जाती है, तो इस स्थिति को ठीक करने के लिए भी इस दवा का प्रयोग डॉक्टर द्वारा किया जाता है।
- साइनसीटिस(Sinusitis):- अगर किसी पेसेन्ट को साइनसीटिस हो गया हो, जिसमे नाक के अंदर की श्लेष्मा झिल्ली मे सूजन आ जाती है, तो इस कन्डिशन को ठीक करने के लिए भी इस दवा का प्रयोग किया जाता है।
- सुजाक(Gonorrhea):- अगर किसी पेसेन्ट को सुजाक नाम की बीमारी हो गई हो, सुजाक एक योन संचारित बीमारी है। जो निसेरिया गोनोरिया नाम के बैक्टीरियल के कारण फैलता है और ये बीमारी महिला तथा पुरुस दोनों मे होती है। ये बीमारी मुह, लिंग, योनि, और गुदा से फैलती है। जिसमे लिंग तथा योनि मे घाव हो जाते है और पस निकालने लगता है। तो इस बीमारी को ठीक करने के लिए भी इस दवा का प्रयोग किया जाता है।
- टाइफाइड बुखार(Typhoid Fever):- अगर किसी पेसेन्ट को टाइफाइड बुखार हो गया है तो उसे ठीक करने के लिए इस दवा का प्रयोग डॉक्टर द्वारा किया जाता है।
[और पड़े Cefuroxime Antibiotic के बारे मे]
Cefixime Antibiotic की सामग्री | Cefixime Antibiotic Active Ingredients in Hindi:-
Cefixime
Cefixime Antibiotic की खुराक | Cefixime Antibiotic Dosage in hindi :-
Cefixime Antibiotic के इस्तेमाल करने के तरीके | How to Take Cefixime Antibiotic in Hindi
अगर हम Cefixime Antibiotic की डोज की बात करे, डिसिज कॉन्डीसन के अनुसार दवा की डोज अलग-अलग हो सकती है, ये दवा पेसेन्ट की बॉडी के वैट के अनुसार पेसेन्ट को दी जाती है। इस दवा की नार्मल डोज की बात करे तो 10mg/kg/day दी जाती है। इसका मतलब 1kg वैट पर 10mg दवा पूरे दिन मे दी जाती है और इस दवा की डोज को अलग-अलग डोज मे डिवाइड करना होता है। जैसे-
- अगर किसी बच्चे का 10kg वैट है, तो उसको 100mg/day ये दवा देनी होती है, और इसको 2 भागों मे डिवाइड करना होता है। 50mg सुबह और 50mg शाम मे देनी होती है।
- अगर किसी पेसेन्ट का वैट 20kg है, तो उसको 200mg/day ये दवा देनी होती है, और इसको 2 भागों मे डिवाइड करना होता है। 100mg सुबह और 100mg शाम को देने होती है।
- अगर किसी पेसेन्ट का वैट 40kg है, तो उसको 400mg/day ये दवा देना होती है, और इसको 2 भागों मे डिवाइड करना होता है। 200mg सुबह और 200mg शाम को देनी होती है। और अगर किसी पेसेन्ट का वैट 40kg से भी ज्यादा होता है, तो भी cefixime दवा की मात्र 400mg ही रहती है।
- Cefixime दवाई देने के 30 मिनट मे इसकीं इफेक्ट आनी शुरू हो जाती है।
Cefixime Antibiotic के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । Cefixime Antibiotic Side Effects in Hindi
अगर हम cefixime के नुकसान और दुष्प्रभाव की बात करे, जिस दवा की इफेक्टस होती है, उस दवा की साइड इफेक्टस भी होती है। लेकिन महत्वपूर्ण बात ये है, की ये साइड इफेक्टस हर किसी को नहीं होती है, जिस व्यक्ति को पर्टिक्युलर मोलिक्यूर से सिन्सिटिविटी होती है, उसे ही साइड इफेक्टस होती है। cefixime के भी कुछ साइड इफेक्टस देखे गए है, जो रिसर्च के आधार पे cefixime के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –
- किसी पेसेन्ट को दस्त लग सकती है।
- किसी पेसेन्ट को सिरदर्द हो सकता है।
- किसी पेसेन्ट को चक्कर आ सकते है।
- हो सकता है, किसी पेसेन्ट को स्किन मे रेसेस हो सकते है।
- किस पेसेन्ट को पेट मे गैस हो सकती है।
- किस पेसेन्ट को कब्ज हो सकती है।
- किसी पेसेन्ट को पेट मे दर्द हो सकता है।
- किसी पेसेन्ट को पेशाब मे जलन तथा दर्द हो सकती है।
- किसी किसी पेसेन्ट को पीलिया भी हो सकता है।
- किसी पेसेन्ट को स्वाद मे बदलाव हो सकता है।
- किसी किसी पेसेन्ट को चेहरे, होंठ, पलकें, जीभ, हाथ और पैरों में सूजन आ सकती है।
अगर ये दवा लेने के बाद आपको इनमे से किसी भी दुष्प्रभाव का पता चलता है, कुछ दुष्प्रभाव दुर्लभ, लेकिन गंभीर हो सकते हैं। तो तुरंत ही अपने डॉक्टर से संपर्क करे जिससे आपको सही ट्रीटमेंट दिया जा सके।
[और पड़े Cefuroxime Antibiotic के बारे मे]
Cefixime Antibiotic किन किन फॉर्म मे मार्केट मे उपलब्ध है?
cefixime निम्नलिखित खुराक में उपलब्ध है:-
- ओरल टैबलेट के रूप मे |
- ओरल पाउडर के रूप मे |
- ओरल कैप्सूल केपसूल के रूम पे |
Cefixime Antibiotic लेंने की सावधानीयाँ | Cefixime Antibiotic Contraindications in Hindi :-
Cefixime Antibiotic लेने से पहले कुछ सावधानियों को ध्यान मे रखना बहुत जरूरी है, जो निम्नलिखित है –
- Cefixime Antibiotic के प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले।
- अगर किसी पेसेन्ट को आंतों मे सूजन हो, तो ये दवाई न दे।
- अगर किसी पेसेन्ट को ड्रग्स से एलर्जी है, तो ये दवाई न दे।
- अगर किसी पेसेन्ट को लिवर से संबंधित कोई बीमारी है, तो ये दवाई न ले।
- पेट मे सूजन हो, तो ये दवाई न दे।
- अगर किसी पेसेन्ट को गुर्दों से संबंधित कोई बीमारी है, तो इस दवा का प्रयोग न करे।
- अगर आपको इनमे से कोई भी बीमारी आपको है तो अपने डॉक्टर को जरूर से बताए।
- इनके अलाव अगर आपके डॉक्टर उचित समझे तो, ये दवाई दे सकते है।
Cefixime Antibiotic की अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां:-
Cefixime Antibiotic की खुराक छूट गई है, तो क्या करे?
अगर कोई खुराक भूल जाने के करने छूट जाती है और फिर बाद मे याद आती है, तो उस खुराक को तुरंत ले लेना चाहिए और ध्यान रहे की अगली खुराक का समय तो नहीं हो गया है। अगर अगली खुराक का समय हो गया है, तो वो छुटी हुई खुराक को छोड़ देना चाहिए और अपने डॉक्टर की सलाह से खुराक का शिड्यूल फिर से शुरू करे। अपनी खुराक को समय पर लेने के लिए कुछ उपाय अपना सकते है-
- डॉक्टर द्वारा दी गई खुराक के शिड्यूल को अच्छे से याद कर ले।
- खुराक के समय का अलार्म लगा सकते है।
- अपने परिवार की सदस्य याद दिलाने को कह सकते है।
- खुराक का टाइम टेबल बना कर एक एसी जगह चिपका दे, जहा पर वो ज्यादातर नजर मे आता रहे।
Note:- छूटी हुई खुराक की भरपाई करने के लिए ज्यादा दवाई का सेवन ना करे और अगर खुराक छूट गई है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे।
Cefixime Antibiotic का संग्रहण कैसे करे?
- Cefixime Antibiotic को अधिक गर्मी, अधिक तापमान और सीधी रोशनी से दूर रखे।
- मेडिसन को फ्रीज़ मे ना रखे अगर Cefixime Antibiotic के पैकेट के अंदर कोई निर्देश दिया गया है, जैसे दवा को इतने तापमान पर रखे, दवा को फ्रीज़ मे रखे येसे निर्देश हो तो उनका पालन करे।
- दवा को पालतू जानवरों और बच्चों की पहुच से दूर रखना चाहिए।
- दवा को नाली या शौचालय मे ना बहाए।
- दवा को येसे ही किसी जगह पर ना फेंके।