जानिए बेस्ट फिट्नस बैंड के नाम । Best Fitness Band Names In Hindi

आज कल की व्यस्त जीवनशैली की वजह से हम अपनी सेहत और स्वस्थ और इसके अलावा रोजाना की गतिविधियों पर नजर नहीं रख पाते है। इसके लिए जरूरत पड़ती है। एक येसे फिट्नस बैंड की जो आपकी रोजाना की गतिविधियों और हेल्थ स्टेटस को ट्रैक करके आपको रिपोर्ट देता रहे है। येसे तो बाजार मे कोई सारे फिट्नस बैंड मोजूद है, लेकिन हम आपको बता रहे है, सबसे बेस्ट फिट्नस बैंड के नाम के बारे मे इसलिए पोस्ट को अन्त तक पड़े। जिससे आप अपने लिए सबसे बेस्ट फिटनेस बैंड चुन पाए।

बेस्ट फिटनेस बैंड कैसे चुनें

आइए जानते है, की सबसे अच्छा फिटनेस बैंड का चुनाव कैसे करे। सबसे पहले अच्छे फिटनेस बैंड का चुनाव करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। तो चलिए हम आपको बताते है, कुछ एसी टिप्स जो आपको सबसे अच्छा  फिटनेस बैंड चुनने मे बहुत मदद करेगी। जो निम्न है।

  • सबसे पहले आपको देखना होगा की, फिटनेस बैंड का डिस्प्ले टच स्क्रीन वाला होना चाहिए।
  • फिट्नस बैंड का स्क्रीन बड़ा होना चाहिए। वाटर प्रूफ होना चाहिए। जिससे डिवाइस मे पानी नहीं जाएगा और जल्दी खराब नहीं होगा।
  • मे स्टॉपवॉच, टाइमर एप नोटिफिकेशन की सुविधा भी होनी चाहिए।
  • फिट्नस बैंड मे गतिविधियों को ट्रैक करने का फीचर्स होना चाहिए गतिविधिया जैसे- हृदय की गति, वॉक, ट्रैवल डिस्टेंस, रनिंग, साइकलिंग व स्विमिंग आदि।
  • अगर हम बात करे सबसे अच्छे फिटनेस बैंड की तो, ब्लड प्रेशर को ट्रैक करना, बर्न कैलोरी और स्लीपिंग टाइम पता लगना व नींद की गुणवत्ता की जानकारी देने की सुविधाये भी होती है।
  • बैटरी बैकअप भी देख ले। लगभग फिटनेस बैंड का बैटरी बैकअप टिक ठाक होना चाहिए।
  • फिट्नस बैंड के अंदर मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा होनी चाहिए। ताकि हम डिवाइस को अपने मोबाइल से कोनेक्ट कर सके।
  • फिटनेस बैंड में डेट व टाइम ऑटो सिंक, रिमाइंडर, स्मार्ट अलार्म, कैमराशूट रिमोट कंट्रोल व एंटी-लॉस्ट जैसे कंट्रोल फंक्शन जरूर हों।
  • स्मार्ट असिस्टेंट का फिटचर्स होना चाहिए। जिसकी मदद से हम एसएमएस, ई-मेल को देखकर अपडेट कर सकते है।
  • फिट्नस बैंड खरीदते टाइम यूजर रेटिंग और इसके अलावा फिट्नस बैंड का रिव्यू भी एक बार देख लेने चाहिए।
  • नकली और फ्रॉड फिटनेस बैंड से बचने के लिए विश्वसनीय विक्रेता या हमारे द्वारा दिए गए ऑनलाइन लिंक से ही फिटनेस बैंड खरीदें।

बेस्ट फिटनेस बैंड के नाम

बाजारों मे कई सारे फिटनेस बैंड मोजूद है। लेकिन उन्मे से कई सारे फिट्नस बैंड खराब क्वालिटी और खराब फीचर्स वाले होते है। और हमे उनमे अपने लिए सबसे  से अच्छा प्रोडक्ट चूस करने मे बहुत ही मुस्किल होती है। इसी कारण से हम सबसे अच्छे और बेहतरीन फिटनेस बैंड के नाम आपको बताया रहे है। और इससे अलावा इनके अंदर क्या क्या खूबिया है, और क्या क्या खमिया है। इनके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दे रहे है। अगर आपको इनमे से कोई प्रोडक्ट पसंद आए तो आप नीचे दिए गए buy now के बटन पर क्लिक करने उसे अनलाइन भी खरीद सकते है।

1. एमआई स्मार्ट बैंड 5 फिट्नस बैंड 

जानिए बेस्ट फिट्नस बैंड के नाम । Best Fitness Band Names In Hindi

Buy Now From Amazon

अगर आप अपनी हेल्थ का खास ख्याल रखते है। और कोई भी अपनी हेल्थ स्टेटस को मॉनिटर नहीं कर पता है। इसके लिए कोई न कोई गेजेट्स की जरूरत होती है। और आप भी कोई एक येसा फिट्नस बैंड डूंड़ रहे हो, जो आपके हेल्थ स्टेटस को मॉनिटर कर सके और आपनी रोज की एक्टिविटीज को ट्रैक कर सके, तो MI कंपनी की तरफ से आने वाला एम आई स्मार्ट बैंड 5 आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। यह AMOLED स्क्रीन के साथ आता है। इसमे एक मेग्नेटिक चार्जिंग का फीचर्स मोजूद है। आप कंपनी के टोल फ्री 18001036286 पर काल करके कुछ टेक्निकल खरबी होने पर जानकारी ले सकते है। तो चलिये जानते है, इस बैंड के गुण और अवगुणों के बारे जो नीचे लिखे गए है।

गुण:-

  • यह 1.1 AMOLED टच स्क्रीन के साथ आता है।
  • यह आपकी रोज की एक्टिविटी को ट्रैक कर सकता है।
  • इसमे मेग्नेटिक चार्जिंग का फीचर्स मौजूद है।
  • यह महिलाओ की हेल्थ को मॉनिटर कर सकता है। जैसे यह महिलाओ मे चलने वाले मेंसट्रूअल साइकल को ट्रैक कर सकता है।
  • यह बॉडी मे ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक करने मे सक्षम है।
  • यह शरीर मे पल्स रेट को मॉनिटर कर सकता है।
  • यह शरीर मे स्ट्रेस को ट्रैक कर सकता है।
  • यह नींद की गुणवत्ता को मॉनिटर कर सकता है।
  • इसके अंदर 11 प्रोफेसनल स्पोट्स मोड है। जो चलने, फिरने, दौड़ने, को आदि को ट्रैक करके आपको स्टेटस दिखाता है।
  • यह 5 ATM वाटर प्रूफ है। जो पानी मे 50 मीटर गहराई मे डूबने पर भी खराब नहीं होता है।
  • इस बैंड की मदद से आप अपने फोन के म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते है। और आप अपने मसेज और फोन काल का नोटिफिकेसन को देख सकते है।
  • इसमे मौसम की जानकारी, और अपने फोन की लोकेसन को चेक कर सकते है। अगर आप अपने फोन को कही रख के भूल गए है, तो आप इस बैंड की मदद से उसे डूंड़ सकते है।
  • यह एंड्रॉयड फोन और iOS फोन को कोनेक्ट करता है।
  • कंपनी का दावा है, की इसकी बेट्री 2 वीक तक चल सकती है।

अवगुण:-

  • कुछ यूजर्स के अनुसार यह हार्ट रेट को ठीक से मॉनिटर नहीं कर पाता है।

Buy Now From Amazon

2. एमआई स्मार्ट बैंड

जानिए बेस्ट फिट्नस बैंड के नाम । Best Fitness Band Names In Hindi

Buy Now From Amazon

एमआई स्मार्ट बैंड 4 जिओमी का एक प्रोडक्ट है। इसका बेहतरीन लुक और इसके अंदर कई सारे फीचर्स होते है। और यह आपके लिए सबसे अच्छा फिटनेस बैंड साबित हो सकता है। क्योंकि एमआई स्मार्ट बैंड 4 के अंदर 30 से भी ज्यादा फीचर होते है। इसमे पाए जाने वाले फीचर यूजर फ्रेंडली होते है। और इसके अलावा इसमें तकनीकी खराबी आने पर इनके टोल फ्री नंबर 18001036286 पर काल करने आप जानकरी भी प्राप्त कर सकते है।

आइए हम जानते है एमआई स्मार्ट बैंड 4 के अंदर क्या फीचर्स होते है।

गुण: 

  • एमआई स्मार्ट बैंड 4जो की 5 ATM वाटर प्रूफ होता है। यह फिट्नस बैंड लगभग 50 मीटर गहरे पानी में डूबने पर भी इसके अंदर पानी नहीं जाता है। इसलिए इसे आप स्विमिंग करते समय भी उस कर सकते है।
  • इसके अंदर AMOLED (एक्टिव-मैट्रिक्स ऑर्गेनिक लाइट-इमिटिंग डायोड) डिस्प्ले दिया गया है। जो कलर और टच स्क्रीन के साथ आता है।
  • एमआई स्मार्ट बैंड 4को एमआई (Mi) फिट एप के द्वारा इसे अपने फोन से कनेक्ट करके कॉल रिसीव व रिजेक्ट किया जा सकता है। और इसके अलावा भी इसके अंदर अन्य मोबाइल नोटिफिकेशन का भी फीचर्स है।
  • इसके अंदर पावरफुल ब्लूटूथ  कनेक्टिविटी होती है। जो एंड्रॉयड 4.4 और iOS 9.0 के साथ आसानी से कोनेक्ट हो जाता है।
  • इसके अंदर पावरफूल बैटरी होती है। जो लगभग 20 दिन तक बैकअप दे सकती है।
  • इस फिट्नस बैंड मे अपने मोबाइल की आवाज को कम ज्यादा करने और सॉन्ग्स को चेंज करने का भी फीचर्स मोजूद होता है।
  • एमआई स्मार्ट बैंड 4 डेली एक्टीविटिज को ट्रैक कर सकता है। जैसे चलने, साइकिल चलाने, तैराकी, व एक्सरसाइज आदि।
  • एमआई स्मार्ट बैंड 4 पर कंपनी एक साल की वारंटी देती है।

अवगुण:

  • कुछ यूजर्स के अनुसार इसमे चार्जिंग की समस्या हो सकती है। क्योंकि यूजर्स के अनुसार यह कैप्सूल चार्ज में फिट नहीं बैठता है
  • कुछ लोगों को थोड़ा महंगा लग सकता है।

Buy Now From Amazon

3. एमआई बैंड

जानिए बेस्ट फिट्नस बैंड के नाम । Best Fitness Band Names In Hindi

 

एमआई बैंड 3 जो की एमआई का एक ओर बेहतरीन फिटनेस बैंड है। जिसमे कई सारे फीचर है। यह आपकी डेली एक्टविटी को ट्रैक कर सकता है। और यह फोन के साथ कोनेक्ट होकर आपको रिपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा इसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी होती है। जिसमे यह एंड्रॉयड 4.4 और iOS 9.0 व उससे ऊपर के वर्जन पर कम कर सकता है। यह बड़िया बैटरी बैकअप के साथ आता है। तो चलिए जानते है। एमआई बैंड 3 के गुण और अवगुण के बारे मे। जो निम्न है।

गुण: 

  • एमआई बैंड 3 मे 0.78 इंच ओएलईडी की टच स्क्रीन है।
  • यह फिटनेस बैंड स्टैंड बाय मोड पर इसकी बैटरी 20 दिन तक चल सकती है।
  • यह फिटनेस बैंड मोबाइल से कोनेक्ट होकर कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन दिखा सकता है।
  • यह फिट्नस बैंड हार्ट रेट और स्लिपिंग एक्टिविटी को ट्रैक कर सकता है।
  • एमआई बैंड 3मे एंड्रॉयड फोन अनलोक सिस्टम दिया गया है। जिसकी मदद से अगर आप आपके मोबाइल को कही रख कर भूल गए है, तो इसके जरिए मोबाईल को रिंग करके ढूंढा जा सकता है।
  • यह फिटनेस बैंड स्टैंड बाय मोड पर इसकी बैटरी 20 दिन तक चल सकती है।
  • यह फिटनेस बैंड मोबाइल से कोनेक्ट होकर कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन दिखा सकता है।
  • एमआई बैंड 3मे 5 ATM वाटरप्रूफिंग सिस्टम दिया गया है। जिसकी मदद से इसके आंदर पानी नहीं जा सकता है। यह पनि मे गिर जाने पर भी सुरक्षित रह सकता है।
  • इसमे मौसम पूर्वानुमान, बर्न कैलोरी व एक्सरसाइज गोल की जानकारी देने वाला फीचर्स भी मोजूद होता है।
  • कंपनी ने ग्राहक सेवा के लिए टोल फ्री नंबर 18001036286 भी जारी किया है। जिस पर आप काल करके इसके अंदर कोई भी टेक्निकल खराबी के बारे मे जानाकारी ले सकते है।
  • एमआई बैंड 3एक साल की वारंटी के साथ आता है।

अवगुण:

  • कुछ उपयोगकर्ताओं के अनुसार इसमे हार्ट रेट सेंसर के ठीक से काम न करने की शिकायत की है।
  • कुछ उपयोगकर्ताओ का कहना है, की आटोमेटिक हार्ट रेट फीचर ऑन होने पर बैटरी केवल 3 से 9 दिन ही चलती है।

4. सोनाटा एसएफ रश ब्लैक डायल यूनिसेक्स एक्टिविटी ट्रैकर फिट्नस बैंड 

 

जानिए बेस्ट फिट्नस बैंड के नाम । Best Fitness Band Names In Hindi

Buy Now From Amazon

सोनाटा कंपनी जो की घड़ी बनाने मे बहुत प्रसिद्ध कंपनी है। और इसके द्वारा बनाए गए सोनाटा एसएफ रश ब्लैक डायल यूनिसेक्स एक्टिविटी ट्रैकर फिटनेस बैंड जो भी बाजार मे एक अच्छा ब्रांड है जिसको मार्केट मे अच्छी सफलता मिली है। सोनाटा का फटनेस बैंड भी अच्छा फिटनेस बैंड माना जाता है। इसमे 2 साल की वारंटी मिलती है। कंपनी ने ग्राहक सेवा के लिए 18002660123 नंबर भी जारी किया है। जिससे आप कोई खराबी आने पर आप इस नंबर से जानकारी ले सकते है।

गुण: 

  • सोनाटा का यह फिटनेस बैंड भी वाटर प्रूफ है।
  • इसमें स्लीपिंग ट्रैकर फीचर्स मोजूद है, जो नींद की अवधि और गुणवत्ता को ट्रैक कर सकता है।
  • सोनाटा के इस फिटनेस बैंड में OLED डिस्प्ले है, जो आपको धूप में भी इसका डाइल और उसमें लिखी चीजें आसानी से देखने मे मदद मिलती हैं।
  • यह 30 मीटर पानी में डूबने पर भी यह सुरक्षित रहता है।
  • यूसर्स के अनुसार इसक बैटरी बेकअप कई दिनों तक चलता है।
  • इस फिटनेस बैंड को महिला और पुरुस दोनों ही उपयोग कर सकते है।
  • इसमें वाइब्रेशन अलार्म की सुविधा भी है।
  • यह एर्गोनोमिकली डिजाइन के साथ आता है।

अवगुण:

  • इस फटनेस्स बैंड की स्क्रीन ब्राइटनेस थोड़ी कम है।
  • यूजर्स के अनुसार डिस्प्ले पर आसानी से स्क्रेच लग सकते हैं।

Buy Now From Amazon

5. वनप्लस स्मार्ट बैंड 13 एक्सरसाइज बैंड

जानिए बेस्ट फिट्नस बैंड के नाम । Best Fitness Band Names In Hindi

Buy Now From Amazon

अगर आप भी अपने लिए एक अच्छा फिट्नस बैंड गूगल पर सर्च रहे है, जिसमे आपको वनप्लास स्मार्ट बैंड भी दिखाई देता होगा। यह फिट्नस बैंड भी आपके लिए उपयोगी हो सकता है। यह फिट्नस बैंड शरीर मे ऑक्सीजन का लेवल, हार्ट रेट और नींद की गुणवत्ता हो ट्रैक करमे मे सहायक है। और इसके अलावा आप इस फिट्नस बैंड को एंड्रॉयड और ios के साथ कनेक्ट कर सकते है।

गुण:-

  • इस फिट्नस बैंड मे शरीर मे हार्ट की रेट, बॉडी मे ऑक्सीजन के लेवल और नींद की गुणवत्ता को ट्रैक करने मे आपकी मदद कर सकता है।
  • ये 5 ATM वाटर प्रूफ है। यह पाने मे 50 मीटर की गहराई तक डूब जाने पर भी इस फिट्नस बैंड के अंदर पानी नहीं जाता है।
  • यह फिट्नस बैंड डस्ट रेजिसटेंट है। इसके अंदर धूल के कम नहीं पहुच सकती है।
  • यह फिट्नस बैंड एंड्रॉयड फोन और iOS फोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है।
  • आप इस बैंड के द्वारा अपने फोन के काल और मेसेज चेक कर सकते है। इसके अलावा भी आप अपने फोन के म्यूजिक और केमरा को कंट्रोल कर सकते है।
  • आप अपने हेल्थ स्टैटस को इस फिट्नस की मदद से अपने फोन पर भी देख सकते है।
  • कुछ यूजर्स का कहना है, की हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर ऑन होने पर इसकी बेट्री बैकअप 8 से 9 दिन तक ही चलता है। और इस सेंसर को बंद करने पर यह 14 दिन तक चलता है।

अवगुण:-

  • कुछ यूजर्स का कहना है, की इसमे हार्ट रेट ठीक से काम नहीं करता है।
  • कुछ लोगों को यह मंहगा लग सकता है।

Buy Now From Amazon

6. ओप्पों स्मार्ट बैंड विद एक्स्ट्रा स्पोर्ट फिट्नस बैंड 

जानिए बेस्ट फिट्नस बैंड के नाम । Best Fitness Band Names In Hindi

Buy Now From Amazon

अगर आप डूंड़ रहे है, एक येसा फिट्नस बैंड जो की दिखने मे बहुत खूबसूरत हो। और इसके अलावा आपके हेल्थ के स्टेटस को मॉनिटर करता हो। तो ओप्पों स्मार्ट बैंड विद एक्स्ट्रा स्पोर्ट आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। यह अपने गुड लुक के करना जाना जाता है। यह मार्केट मे दो कलर मे उपलब्द है, एक ब्लेक और वेनीला कलर। यह भी बाकी बैंड की तरह ही शरीर मे ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर कर सकता है और यह AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। आप इसे अपने लिए चूस कर सकते है। आगे अब हम इसके गुण और अवगुणों को जान लेते है।

गुण:-

  • इस फिट्नस बैंड मे AMOLED स्क्रीन होता है।
  • यह बॉडी के ऑक्सजन लेवल ट्रैक करने मे सहायक है।
  • यह हार्ट रेट को ट्रैक करने मे सहायक है।
  • यह 5 ATM वाटर रेसिस्टेंस है। यह पानी मे डूबने पर खराब नहीं होता है।
  • यह एंड्रॉयड फोन और iOS फोन से आसानी से कोनेक्ट हो जाता है।
  • अगर आप अपने फोन को कही रखकर बहु; गये हो तो इसकी मदद से उसे डूंड़ सकते हो।
  • इसमे मौसम की जानकारी और तापमान की जानकारी देने मे सहायक है।
  • इसकी बेट्री बेकअप ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग पर 12 दिन तक रहता है।
  • इसकी स्क्रीन पर स्क्रेच नहीं पड़ते है।

अवगुण :-

  • कुछ यूसर्स का कहना है की इसकी स्ट्रिप की क्वालिटी ठीक नहीं है।
  • कुछ यूसर्स के अनुसार इसका बेट्री बैकअप 6 से 7 दिन चलता है।

Buy Now From Amazon

7. नॉइज कलर फिट 2 स्मार्ट बैंड:-

जानिए बेस्ट फिट्नस बैंड के नाम । Best Fitness Band Names In Hindi

Buy Now From Amazon

इन सब के बाद नॉइज कलर फिट 2 भी एक अच्छा स्मार्ट बैंड हो सकता है। यह महिलाओ और पुरुषों दोनों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। यह शरीर की एक्टिविटी को ट्रैक करता है। और यह मार्केट मे 3 कलर मे मौजूद है। आप इसे ऑफलाइन और आनलाइन खरीद सकते है। अब इसके गुण और अवगुणों के बारे ने जनते है।

गुण:-

  • यह भी सभी की तरह हार्ट रेट को मॉनिटर कर सकता है।
  • यह LED स्क्रीन के साथ आता है।
  • यह नींद की गुणवत्ता को ट्रैक करके आपको स्टेटस दिखाता है।
  • यह महिलाओ मे चलने वाले पिरिओड़ को मॉनिटर करता है।
  • यह तीन कलर के साथ आता है।
  • इसकी बेट्री 5 से 7 दिन तक चलती है।
  • यह मिनी USB चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। आप इसे किसी भी चार्जर से चार्ज कर सकते है।
  • यह आपके फोन के मसेज काल के नोटिफिकेसन दिखाता है।

अवगुण:-

  • कुछ युजर्स का कहना है, की यह फोन के साथ कनेक्ट करने मे थोड़ी परेसानी होती है।
  • कुछ के अनुसार इसकी बेट्री बैकअप कम है।

Buy Now From Amazon

8. फास्टट्रेक यूनिक्स थर्मो प्लास्टिक बैंड

जानिए बेस्ट फिट्नस बैंड के नाम । Best Fitness Band Names In Hindi

Buy Now From Amazon

अभी तक आपने देखे कुछ फिट्नस बैंड लेकीन इनकी लिस्ट मे एक और फिट्नस बैंड है, जो आपके लिए उपयोगी हो सकता है। जो फास्टट्रेक कंपनी की तरफ से आने वाला फास्टट्रेक यूनिक्स थर्मो प्लास्टिक बैंड जो की यह भी इन सभी के तरह हेल्थ स्टेटस को ट्रैक करता है।

गुण: –

  • यह भी सभी की तरह हार्ट रेट को मॉनिटर कर सकता है।
  • इसमे अलार्म, स्टापवाच, और डिस्टेंस ट्रैकिंग कर सकता है।
  • यह फोन के केमरा कंट्रोल, फोन के मेसेज काल नोटिफ़िकसन आपको दिखाता है।
  • यह हेल्थ स्टेटस को ट्रैक करता है। जिसमे हार्ट रेट, और नींद की एक्टिविटी को ट्रेक कर सकता है।
  • यह कैलोरी बर्न को ट्रैक कर सकता है।
  • यह 5 दिन की बेट्री बैकअप, और 1 साल की वारंटी के साथ आता है।
  • यह iOS 0 और एंड्रॉयड 5.0 से ऊपर वाले फोन के साथ कंपेटिबल है।
  • इसके फोन फाइंडर फीचर्स के द्वारा आप अपने फोन को कही रख के भूलने पर डूंड़ सकते है।

अवगुण:-

  • कुछ यूसर्स के अनुसार इसका बेट्री बैकअप कम है।

Buy Now From Amazon

ये थे कुछ बेस्ट फिट्नस बैंड के नाम जो की आपकी लाइफ को मॉनिटर करके आपको स्वस्थ और शरीर की गतिविधियों के बारे मे रिपोर्ट देते है। जिनके बारे मे आपको इस पोस्ट मे जानकारी मिल गई होगी।

Leave a Comment