अच्छा व्यक्ति बनने के लिये आदतों का भी अच्छा होना बहुत जरूरी है क्योंकि हमारी आदते ही हमारा भविष्य बनाती करती है। हमारी आदते जैसे होगी वैसा ही हमारा भविष्य बनता है। इसलिए हमे अपनी आदतों को सुधारना चाहिए तो आइए जानते है Good habits for students के बारे मे जो नीचे लिखा गया है।
Table of Contents
प्रतिदिन पड़ाई करे:-
अगर अच्छे मास्क से पास होना है, तो प्रतिदिन पडाई करनी होगी। जब तक अच्छी नालेज नहीं होगी तो अच्छा विधीयर्थी नहीं कहलाएंगे इसलिए नियमित पड़ाई करे और अपनी पडाई का टाइम टेबल बना ले और उस टाइम टेबल के अनुसार रोजाना पडाई करते है।
अपनी किताबे सही जगह रखे:-
हर स्टूडेंट के पास ये क्वालिटी होनी चाहिए की अपनी किताबों को या अपनी स्टडी से रेयलेटेड चीजों को एक स्थान पर रखे। जिससे किताबे और चीजे इधर उधर बिखरी ना रहेगी और डूँड़ाने मे आसानी होगी। आपका कमरा भी साफ सुथरा रहेगा।
हमेशा प्रेरित रहे:-
हमेश हर स्टूडेंट को प्रेरित रहना चाहिए। हर एक स्टूडेंट का पाज़िटिव माइंड सेट होना चाहिए ताकि पडाई मे मन लगे। और जहा कही से भी प्रेरणा मिले वह से ले।
खुश रहे:-
सबसे बड़ा हथियार है, खुश रहना। स्टूडेंट लाइफ मे हमेसा खुश रहना चाहिए ताकि सकारात्मक विचार माइंड मे आते रहे। और लोगों को आप हमेशा खुश दिखाई देंगे तो आपकी छवि अच्छी बनेगी खुश रहने से शरीर मे एनर्जी रहती है।
अपनी नलेज का स्तेमाल करे:-
जब भी मौका मिले अपनी नलेज का स्तेमाल करे जैसे सोसायटी प्रोग्रामों मे या स्कूल प्रोग्रामो मे भाग ले और अपनी नालेज को आजमाने के मौके डूडे और अपनी नालेज को बड़ाते रहे।
कोशिशे लगातार करते रहे:-
अच्छे के लिए हमेशा प्रयास करते रहे, जिससे हर बार कुछ न कुछ सीखते रहेंगे और आपकी नलेज बडती रहेगी और बार बार प्रयत्न करने की जो क्वालिटी है, वो हर स्टूडेंट मे होनी चाहिए।
ध्यान लगाकर पडाई करे:-
अपनी पड़ाई के साथ कोई समझोत नहीं करना चाहिए और नियमित ध्यान पूर्वक पडाई करना चाहिए और आपको जो होम वर्क मिला है, उसे नियमित पूरा करे।
खान पान का ध्यान रखे:-
हर स्टूडेंट को अपने खान पान का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि खान पान सही होगा तो आपका स्वास्थ्य सही रहेगा। इससे आपकी पड़ाई पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसलिए हेल्दी खाना खाए और अपने आप को स्वस्थ रखे।
(और पड़े High Protein Foods)
बुजुर्गों का सम्मान करे:-
अपना एक अच्छा व्यक्तित्व बनाए और बुजुर्गों का सम्मान करे। अपने घर मे जीतने भी बड़े है, उनका सम्मान करे।
मधुर वाणी बोले:-
किसी भी व्यक्ति की वाणी से पता चलता है, की उस व्यक्ति का व्यक्तिव कैसा है। इसलिए अपनी वाणी को मधुर बनाए रखे सभी से सम्मान पूर्वक मधुर वाणी मे बात करे। और किसी को भी अपसबद्ध ना बोले।
नशीली चीजों से दूर रहे:-
नशीली चीजों से दूर ही रहना चाहिए चाहे कोई भी हो, नशीली चीजों से स्वास्थ्य खराब हो सकता है। और साथ मे चरित्र भी, इसलिए नशीली चीजों से दूर ही रहना बेहतर होगा।
पर्यावरण सुधार कार्यक्रमों मे भाग लेवे:-
हर स्टूडेंट को पर्यावरण सुधार कार्यक्रमों मे भाग लेना चाहिए और अपने आस पास के पर्यावरण मे सुधार लाना चाहिए। जितना स्वच्च अपने आस पास का वातावरण होगा उतना ही अच्छा आपका स्वास्थ्य होगा।
आज हमने जाना 12 Good habits for students in Hindi के बारे मे अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।